बिहार की महिलाओं को PM मोदी का तोहफा, बोले- 'सशक्त महिलाएं विकसित भारत का आधार'

पीएम मोदी ने बिहार में जीविका निधि साख सहकारी संघ का वर्चुअल शुभारंभ कर ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नई ताकत दी है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से गाँव-गाँव की जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से 105 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि सहित आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल विकसित भारत के लिए महिला सशक्तिकरण की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किये। मोदी ने कहा कि आज मंगलवार को एक बहुत ही शुभ कार्य का शुभारंभ हो रहा है। बिहार की माताओं और बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है। जीविका निधि साख सहकारी संघ। इसके माध्यम से, गाँव-गाँव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिल सकेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इससे उनके काम और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ मोदी का दृढ़ रुख देखकर कई अन्य देशों का हौसला भी बढ़ रहा है
मोदी ने कहा मुझे ये देखकर भी बहुत खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है, भारत की सशक्त महिलाएं। महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए, हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिहार की माताओं और बहनों को जीविका सहकारी संघ के लिए बधाई देता हूँ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार को भी इस अद्भुत पहल के लिए बधाई देता हूँ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास का एक बड़ा आधार महिलाओं का सशक्तिकरण है, और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ज़रूरी है कि उनके जीवन से हर तरह की मुश्किलें दूर हों। इसीलिए हम माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो। महिला जब घर की मालकिन होती है, तो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का तंज! आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत में 7.8% की वृद्धि
नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है। इस योजना ने हर मां को, इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है। आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की NDA सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है।
अन्य न्यूज़












