राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी मिले विपक्षी नेताओं से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में आने पर विपक्षी नेताओं से उनकी सीटों पर जा कर मुलाकात की। उच्च सदन की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले आए मोदी अपनी सीट पर बैठने के बजाय विपक्षी सदस्यों की ओर बढ़ गए। सबसे पहले उन्होंने मशहूर हाकी खिलाड़ी एवं बीजद के दिलीप तिर्की से हाथ मिलाया और तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। फिर उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती का अभिवादन किया और उनके पीछे खड़े सतीश मिश्रा से हाथ मिलाया।
इसके बाद प्रधानमंत्री कांग्रेस के नेताओं एके एंटनी तथा आनंद शर्मा से मिले। फिर वह अपने स्थान की तरफ आने लगे और तब उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी से हाथ मिलाया। मोदी कुछ ही दूर खड़े माकपा के सीताराम येचुरी से भी मिले और उनके कंधे पर हाथ रख कर उनसे बातें कीं। सदन की बैठक शुरू हुई तो सभापति हामिद अंसारी ने पांच सदस्यों–– सुखदेव सिंह ढींढसा, स्वप्न दासगुप्ता, डॉ. नरेंद्र जाधव, एमसी मैरीकोम और सुब्रमण्यम स्वामी को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। सदस्यों के शपथ लेने के बाद मोदी सदन से चले गए।
अन्य न्यूज़