पूरा देश मना रहा कारगिल विजय दिवस, PM मोदी ने वीर सपूतों को किया नमन
प्रधानमंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं।
नई दिल्ली। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
इसे भी पढ़ें: आर्मी चीफ ने पाक को चेताया, कहा- दोबारा कारगिल जैसी कोशिश ना करें
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की। जिसमें प्रधानमंत्री सैनिकों के साथ देखे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1999 में जब कारगिल युद्ध हुआ था उस दौरान मुझे कारगिल जाने का और वीर जवानों से मिलने का अवसर मिला था। यह वह समय था जब प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि कारगिल यात्रा और सैनिको के साथ की गई बातचीत अविस्मरणीय है।
कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद! pic.twitter.com/f7cpUFLO9o
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019
अन्य न्यूज़