राम मंदिर पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को PM मोदी की नसीहत, न्याय प्रणाली के प्रति रखें श्रद्धा

pm-modi-pleaded-with-folded-hands-on-statements-on-ram-temple
अभिनय आकाश । Sep 19 2019 3:34PM

पीएम ने नासिक की रैली में कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर लोग राम मंदिर को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। सुप्रूीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में बयानबाजी कहां से टपकते हैं? मोदी ने मंदिर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को नसीहत भी दी और हाथ जोड़कर विनती भी की किभारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें।

अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्दिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई जारी है। लेकिन आज पीएम मोदी ने राम मंदिर पर अपने बयान से भारत की न्याय प्रणाली के प्रति भरोसे को और मजबूत किया वहीं पार्टी के लोगों को बेवजह बयानबाजी से बचने की सीख भी दी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंके जाने से पहले नासिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया। नासिक की रैली में प्रधानमंत्री के निशाने पर विपक्षी नेता रहे, साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मसले पर भी खुलकर बात की। फिर राम मंदिर पर बोलतदे हुए पीएम ने कहा कि मामला सुप्रूीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में बयानबाजी कहां से टपकते हैं? मोदी ने मंदिर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को नसीहत भी दी और हाथ जोड़कर विनती भी की कि भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें। 

पीएम ने नासिक की रैली में कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर लोग राम मंदिर को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। सुप्रूीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में बयानबाजी कहां से टपकते हैं? मोदी ने मंदिर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को नसीहत भी दी और हाथ जोड़कर विनती भी की कि भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें। पीएम ने कहा कि देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है। जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, जब सुप्रीम कोर्ट लगातार दलीलें सुन रहा है, तब ये बयान बहादुर कहां से आ गय़े। हमारा अपनी न्याय प्रणाली और संविधान पर भरोसा होना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़