Tamil Nadu में बोले PM मोदी, तमिल भाषा शाश्वत है और यहां की संस्कृति वैश्विक

modi
Twitter
अंकित सिंह । May 26 2022 7:10PM

मोदी ने कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है। चेन्नई से कनाडा तक, मदुरै से मलेशिया तक, नमक्कल से न्यूयॉर्क तक, सेलम से दक्षिण अफ्रीका तक, पोंगल और पुथंडु के अवसरों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हिंदी भाषा को लेकर अक्सर विवाद हो जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिल नाडु में हैं जहां उन्होंने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में वापस आना हमेशा शानदार होता है। इस राज्य की जनता, संस्कृति और भाषा बेजोड़ है। मोदी ने कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है। चेन्नई से कनाडा तक, मदुरै से मलेशिया तक, नमक्कल से न्यूयॉर्क तक, सेलम से दक्षिण अफ्रीका तक, पोंगल और पुथंडु के अवसरों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हिंदी भाषा को लेकर अक्सर विवाद हो जा रहा है। इसी कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हिंदी की तरह तमिल को भी आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के CM का दावा, अगर देश में मन से किया जाए काम तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम यहां तमिलनाडु विकास यात्रा के एक और शानदार क्षेत्र का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का या तो उद्घाटन किया गया है या नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि पांच रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह आधुनिकीकरण और विकास भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। साथ ही यह स्थानीय कला और संस्कृति के साथ समाहित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह सीधे तौर पर आर्थिक समृद्धि से जुड़ा है। बंगलौर-चेन्नई एक्सप्रेसवे विकास के 2 प्रमुख केंद्रों को जोड़ेगा। चेन्नई पोर्ट को मदुरवॉयल से जोड़ने वाली 4-लेन एलिवेटेड रोड चेन्नई पोर्ट को और अधिक कुशल और शहर के ट्रैफिक को कम कर देगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को ठेंगा दिखाएंगे नरेश पटेल या बेड़ा पार लगाएंगे ? पाटीदार समुदाय के कार्यक्रम में शरीक होंगे PM मोदी

मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बेहतर गुणवत्ता का जीवन जिएं। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण पूर्व शर्त बुनियादी ढांचे की उच्च गुणवत्ता है। जिन राष्ट्रों ने बुनियादी ढांचे को महत्व दिया, वे विकासशील देशों से विकसित देश बन गए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरी तरह से उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण पर केंद्रित है। मोदी ने कहा कि मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक पार्क हमारे देश में माल ढुलाई के पारिस्थितिकी तंत्र में एक आदर्श बदलाव होगा। विभिन्न क्षेत्रों में इनमें से प्रत्येक परियोजना रोज़गार सृजन और आत्मनिर्भर बनने के हमारे संकल्प को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मैंने अपने आवास पर भारतीय मूक बधिर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दल की मेजबानी की। आपको पता ही होगा कि इस बार टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा लेकिन हमने जो 16 पदक जीते हैं, उनमें से 6 पदकों में तमिलनाडु के युवाओं की भूमिका रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़