पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामला: कांग्रेस पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- सोनिया और राहुल के साथ ऐसा हो तो...

Himanta Biswa Sarma
अंकित सिंह । Jan 7 2022 6:25PM

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। इसके साथ ही हिमंत ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी असम आते हैं और मैं वही काम करता हूं तो क्या यह स्वीकार होगा?

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अब बड़ा गंभीर होता जा रहा है। भाजपा लगातार कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमलावर है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा की ओर से भी कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। इसके साथ ही हिमंत ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी असम आते हैं और मैं वही काम करता हूं तो क्या यह स्वीकार होगा?

इसके साथ ही असम के युवा मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे यहां आते हैं तो मैं जैसे को तैसा नहीं कर सकता। जाहिर सी बात है कि हिमंत बिस्वा सरमा ने कहीं ना कहीं कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कह दी है। पूर्वोत्तर राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी के जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाले ऐसे कृत्यों का दोबार होना, पार्टी के कार्यकर्ता (कार्यकर्ता) बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां उग्रतारा मंदिर में एक ‘यज्ञ’ में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सरमा ने कहा, “मैंने मोदीजी के 100 साल उम्र की प्रार्थना की है और यह भी कि कांग्रेस नेतृत्व को सदबुद्धि मिले।” उन्होंने आरोप लगाया, “वे इस तरह से प्रधानमंत्री को खत्म नहीं कर सकते। जिस तरह से उन्होंने मोदी जी की हत्या की कोशिश की, उसने एक बार फिर पार्टी की मानसिकता को उजागर किया है।” 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी ने दिया मौन धरना, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि एक बड़ी सुरक्षा चूक में, मोदी का काफिला बुधवार को एक फ्लाईओवर पर फंस गया था जब विरोध कर रहे किसानों ने फिरोजपुर में सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। वह एक नियोजित रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए। केंद्र ने कथित सुरक्षा उल्लंघन के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़