प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे

PM Modi
ANI
Renu Tiwari । Sep 18 2025 4:36PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांसवाड़ा का दौरा किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांसवाड़ा का दौरा किया। उन्होंने बांसवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखने के लिए बांसवाड़ा आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Abhishek Bajaj का गुस्सा फूटा! Ashnoor Kaur ने नहीं दिया कप्तान बनने का मौका, गेम पलटा

प्रस्तावित परियोजना में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है और यह ऊर्जा विकास के क्षेत्र में राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा, यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। तैयारियां चल रही हैं और पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: फर्जी बिल और रिश्वत का खेल, 3500 करोड़ के शराब घोटाले में ED की रेड

उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता में योगदान देगी। उन्होंने कहा, यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जहां देश बिजली, पानी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने पैरों पर खड़ा होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज को बांटने की कोशिश करने वाली ताकतों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़