इटली के रोम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM MODI
निधि अविनाश । Oct 29 2021 9:37AM

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी इटली यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोम में वह महामारी से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी 29-31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी का दौरा करेंगे और बाद में यूके की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम पहुंच गए है।बता दें कि 12 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी शुक्रवार को करीब 9.30 (IST) रोम पहुंचे। इटली में भारतीय राजदूत, नीना मल्होत्रा ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल से शुरू होने वाली रोम यात्रा, पद संभालने के बाद इटली की राजधानी की उनकी पहली यात्रा होगी। यह लगभग 12 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रोम यात्रा भी होगी।”

रोम पहुंचने के कुछ घंटों बाद, पीएम मोदी लगभग 3.30 बजे (IST) गांधी प्रतिमा का दौरा करेंगे और बाद में शाम 5.30 बजे (IST) इतालवी प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें: G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी, पोप फ्रांसिस से भी होगी मुलाकात

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी इटली यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोम में वह महामारी से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी 29-31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी का दौरा करेंगे और बाद में यूके की यात्रा करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़