वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा, JD Vance के साथ बातचीत में PM Narendra Modi ने स्पष्ट किया भारत का रुख

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । May 11 2025 6:32PM

सरकारी सूत्रों ने रविवार को जानकारी दी कि वेंस के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है तो देश उसका कड़ा जवाब देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा।' सूत्रों के अनुसार, एयरबेस पर हमला निर्णायक मोड़ था।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, तब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संपर्क किया था। उन्होंने युद्ध विराम की दिशा में बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया।

अब सरकारी सूत्रों ने रविवार को जानकारी दी कि वेंस के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है तो देश उसका कड़ा जवाब देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा।' सूत्रों के अनुसार, एयरबेस पर हमला निर्णायक मोड़ था।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर की फायरिंग, सुरक्षा हालात का जायजा लेने पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी

इंडिया टुडे टीवी को सरकारी सूत्रों ने बताया कि वेंस ने फोन करके मोदी से बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर वे हमला करते हैं, तो हम और जोरदार हमला करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ वेंस की बातचीत के बाद, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और उसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चर्चा हुई। 

सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली ने चर्चा के दौरान बताया कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करता है, तो भारत भी संयम बरतेगा। सूत्रों ने बताया, 'भारत का संदेश यह था कि अगर हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी है, तो यह केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके), अवैध क्षेत्रों की वापसी और आतंकवादियों को सौंपने पर चर्चा होगी।'

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi और मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

बता दें, सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह अमेरिका को 'खतरनाक खुफिया जानकारी' मिली, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की। इनमें वेंस, अंतरिम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स शामिल थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़