बेलगावी की धरती पर आना तीर्थयात्रा से कम नहीं, 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को समर्पित करते हुए बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बहु-विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन को राष्ट्र को समर्पित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने कहा कि आपका (बेलगावी की जनता) ये प्यार और आशीर्वाद पाकर हम सभी को दिन रात मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। बेलगावी की धरती पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Belagavi Roadshow | कर्नाटक में पीएम मोदी ने शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, रोड़ शो के दौरान जनता को किया प्रणाम
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया का अभिनव कार्यक्रम है। इतनी बड़ी राशि लोगों के खाते में अंतरण हो ऐसा दुनिया के किसी देश में नहीं होता। PM ने अब तक 12 किस्तों में लगभग 11.5 करोड़ किसानों के खातों राशि ट्रान्सफर की गई है।
अन्य न्यूज़












