पीएमके के सीएम उम्मीदवार अंबुमणि पेन्नगराम से चुनाव लड़ेंगे

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में प्रवेश करने के अपने प्रथम प्रयास में पीएमके के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और धर्मापुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद अंबुमणि रामदास अपनी संसदीय सीट के तहत आने वाले पेन्नगराम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पीएमके के संस्थापक रामदास के पुत्र अंबुमणि ने कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन की संप्रग-1 सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की। पेशे से डॉक्टर अंबुमणि 2004 से 2010 तक राज्यसभा सांसद थे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ''लोगों ने 2014 लोकसभा चुनावों में ताकत और धन के खिलाफ मुझे चुना और इस क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि मैं पेन्नगराम से चुनाव लड़ूं।’’ उन्होंने दावा किया कि पीएमके, अन्नाद्रमुक और द्रमुक दोनों का ही ‘विश्वसनीय विकल्प’ है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मैं तमिलनाडु में सभी बच्चों को मुफ्त, अनिवार्य और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन देता हूं।’’
पिछले साल उच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करने की उनकी याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया था। सीबीआई ने बरेली में रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में एमबीबीएस के कोर्स में दाखिले के लिए मंजूरी का अवैध तरीके से नवीकरण करने एवं इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को पर्याप्त फैकल्टी के बगैर दाखिले कराने की अनुमति देने का पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया था। पीएमके ने आज अंबुमणि सहित 90 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। पार्टी अध्यक्ष जी.के. मणि मेट्टूर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पीएमके के महासचिव वाडिवल रावनन वंदवासी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमाएंगे। पीएमके सभी 234 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ी कर रही है। यह पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजग की घटक थी।
अन्य न्यूज़