भारत में तालिबान समर्थक सोच वाले लोगों पर भड़के कवि कुमार विश्वास, कहा- ज्यादा दिमाग ना लगाइए

Kumar Vishwas
अंकित सिंह । Aug 21 2021 10:49AM

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क, ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी और शायर मुनव्वर राणा आदि जैसे लोग तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने में लगे हैं।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हर ओर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी जा रही है। भारत भी पड़ोसी मुल्क में मची हलचल पर अपनी पैनी नजर रख रहा है। इन सबके बीच भारत में कुछ लोग तालिबानी सोच का समर्थन करते देखा गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकउर रहमान वर्क, शायर मुनव्वर राणा और कई ऐसे मौलवी सामने आए हैं जिन्होंने तालिबान का समर्थन किया है। इसी को लेकर कवि कुमार विश्वास ने उन पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ज़्यादा दिमाग़ न लगाइए। अगर पड़ोस के घर में मची अफ़रातफ़री के कारण, ज़िंदगी भर आपसे इज़्ज़त पाने वाले और आपके घर में रह रहे, बदबूदार सोच से भरे किसी जाहिल शख़्स का पर्दाफ़ाश हो रहा है तो शोक नहीं, शुक्र मनाइए कि दो पैसे की प्याली गई (वो भी पड़ोसियों की) पर कुत्ते की जात पहचानी गई।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क, ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी और शायर मुनव्वर राणा आदि जैसे लोग तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने में लगे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और कहा कि ‘‘तालिबान का बेशर्मी से समर्थन कर रहे लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए।’’ आपको बता दें कि शायर और कवि मुनव्वर राणा ने तालिबान का पक्ष लेते हुए कहा कि तालिबान ने वास्तव में अपने देश को आजाद कराया है। इसके बाद मुनव्वर राणा ने यह भी कहा कि भारत के पास अफगानिस्तान में तालिबान से चिंता करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि तालिबान आतंकवादी नहीं है उन्हें आक्रमक कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार

आदित्‍यनाथ ने महिला कल्‍याण के मुद्दे को लेकर उठे सवालों के जवाब में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप तो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। अध्यक्ष जी, तालिबान का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं। महिलाओं के साथ वहां पर क्या क्रूरता बरती जा रही है। बच्‍चों के साथ अफगानिस्तान में क्या क्रूरता बरती जा रही है लेकिन कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन किये जा रहे हैं। ‘तालिबानीकरण’ करना चाहते हैं, इन सभी के चेहरे समाज के सामने बेनकाब हो गए हैं।’’ इससे पहले तालिबान के समर्थन में बयान देने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से सांसद डॉक्टर शफीकउर रहमान बर्क के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बुधवार को मामला दर्ज कराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़