पीओके भारत का हिस्सा, उसे भी वार्ता में होना चाहिएः मोदी

[email protected] । Aug 12 2016 6:07PM

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा, ''''पाक अधिकृत कश्मीर भी जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और वहां के लोगों को भी बातचीत में शामिल करने की जरूरत है।''''

कश्मीर मुद्दे पर आज सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता लेकिन हमें जम्मू कश्मीर के लोगों का भरोसा जीतना होगा।’’ मोदी ने कहा, पाक अधिकृत कश्मीर भी जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और वहां के लोगों को भी बातचीत में शामिल करने की जरूरत है।

बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का विकास पैकेज देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही राज्य में आगे बढ़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में यही बात उभर कर आई कि सीमा पार आतंकवाद कश्मीर में अशांति की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि पीओके के जो लोग बाहर रह रहे हैं उनसे संपर्क कर पीओके का हाल जानने की जरूरत बतायी गयी ताकि विश्व समुदाय को हकीकत बतायी जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़