पुलिस और किसानों के बीच खत्म हुई बातचीत, नहीं निकला कोई समाधान, शुक्रवार को फिर से होगी वार्ता

tractor rally

किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 57वें दिन भी जारी रहा। इसी बीच गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बैठक हुई। किसान नेता ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने आउटर रिंग रोड पर रैली निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि हम रिंग रोड पर ही रैली निकालेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने रिंग रोड पर ही रैली करने की बात कही है। फिर भी उन्होंने कहा है कि ठीक है हम देखते हैं। कल हमारी पुलिस के साथ एक बार फिर से बैठक होगी। 

इसे भी पढ़ें: राजपथ की ही तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में दिखेंगी झांकियां, तैयारियां जोरों पर 

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने किसानों को केएमपी एक्सप्रेस वे पर रैली निकालने का विकल्प दिया था लेकिन किसानों ने इसे ठुकरा दिया। वहीं, किसानों की ट्रैक्टर रैली पर ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के कराना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़