Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

Lionel Messi
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 14 2025 10:25PM

मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जस्टिस असीम कुमार रे की अध्यक्षता में गठित समिति ने साल्ट लेक स्टेडियम का निरीक्षण किया। मामले में आयोजक को गिरफ्तार किया गया है और एफआईआर भी दर्ज की गई है। समिति भविष्य में ऐसे आयोजनों में अव्यवस्था रोकने के लिए जरूरी सुझाव भी देगी।

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान मचे हंगामे की जांच अब ज़मीन पर उतर चुकी है। मौजूद जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित जांच समिति के सदस्य रविवार को स्टेडियम पहुंचे और मौके का मुआयना किया है।

बता दें कि इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस असीम कुमार रे कर रहे हैं। समिति में राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, टीम ने स्टेडियम परिसर, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश और निकास बिंदुओं तथा भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की है।

गौरतलब है कि जांच के दौरान कार्यक्रम से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा सकती है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अव्यवस्था किन कारणों से फैली और किन स्तरों पर चूक हुई। समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करे और भविष्य में ऐसे बड़े आयोजनों के लिए ठोस सुझाव दे।

दरअसल, शनिवार को जिस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक फुटबॉल उत्सव के रूप में प्रचारित किया गया था, वह अव्यवस्था में बदल गया। हजारों दर्शकों ने विरोध शुरू कर दिया, क्योंकि उन्हें मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिल पाया। इसके बाद स्टेडियम के भीतर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं, जिससे हालात और बिगड़ गए।

स्थिति के बिगड़ते ही सुरक्षा कारणों से लियोनेल मेसी को मैदान छोड़कर जल्दी लौटना पड़ा, जिससे प्रशंसकों में और नाराजगी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को कथित कुप्रबंधन और सार्वजनिक अव्यवस्था के आरोप में गिरफ्तार किया है और इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर खेद जताते हुए मेसी और फुटबॉल प्रेमियों से माफी मांगी थी और कहा था कि ऐसी घटना राज्य की छवि के अनुरूप नहीं है। उन्होंने जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी चूक न हो, इसके लिए जांच समिति गठित करने की घोषणा की थी, जिस पर अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़