झारखंड के सिमडेगा में पुलिस ने दशकों से फरार 10 लोगों को गिरफ्तार किया

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसपी ने बताया कि हाल में हुई एक बैठक में लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी के तहत जिला पुलिस ने 21 अगस्त को अभियान शुरू किया।

सिमडेगा पुलिस ने दशकों से फरार विभिन्न पुलिस मामलों में वांछित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने मंगलवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां ऑपरेशन रेड हंट के तहत की गईं।

असारू सिंह 12 साल पुराने सड़क दुर्घटना के एक मामले में वांछित था। उसे जिले के बानो थाना क्षेत्र के बांकी गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बलात्कार के एक मामले में आरोपी पवल गुड़िया को 29 साल तक फरार रहने के बाद रांची जिले के तुपुदाना से गिरफ्तार कर लिया गया।

बानो थाना क्षेत्र के नवागांव पाहनटोली निवासी जुलुन कुंदेलना 32 साल तक फरार रहा। वह 1993 में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि हाल में हुई एक बैठक में लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी के तहत जिला पुलिस ने 21 अगस्त को अभियान शुरू किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़