मोहर्रम जुलूस के रास्ते में भंडारे के कार्यक्रम पर पुलिस की पाबंदी, राजा भैया के पिता को किया नजरबंद

police-ban-on-bhandare-program-en-route-to-moharram-procession-raja-bhaiya-father-was-ignored
[email protected] । Sep 9 2019 2:57PM

उदय प्रताप सिंह अपने भदरी महल में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक नजरबन्द रहेंगे।थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में 550 लोगों को शांति भंग नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर में मोहर्रम की 10वीं तारीख पर जुलूस के रास्ते में भंडारे के कार्यक्रम पर पाबंदी लगाते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबन्द करने का आदेश दिया है। कुण्डा के उपजिलाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि राजा उदय प्रताप सिंह ने हर साल की तरह इस बार भी शेखपुर में ताजिये के जुलूस के रास्ते में भंडारे का कार्यक्रम रखा है।

इसे भी पढ़ें: बलिया में महिला ने शौहर पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया

प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर भंडारे के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। उदय प्रताप सिंह अपने भदरी महल में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक नजरबन्द रहेंगे।थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में 550 लोगों को शांति भंग नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़