आतंकवादियों ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर हथगोला फेंका, कोई नुकसान नहीं

प्रतिरूप फोटो
पीसीआर परिसर सिविल सचिवालय के पास स्थित है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
श्रीनगर| आतंकवादियों ने सोमवार को यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की ओर एक हथगोला फेंका लेकिन इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात आतंकवादियों ने पीसीआर कश्मीर की ओर एक हथगोला फेंका।
हालांकि, इस आतंकी घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पीसीआर परिसर के बाहर के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
पीसीआर परिसर सिविल सचिवालय के पास स्थित है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
