रांची के निकट सड़क किनारे एक गड्ढे से पुलिस ने दो शव बरामद किए

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसलिए, यह पता लगाने के लिए हरसंभव पहलू से मामले की जांच की जा रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या हत्या।”

रांची के बाहरी इलाके में सड़क के किनारे एक गड्ढे में दो लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना थी या हत्या, क्योंकि घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

शव टाटीसिलवई थाना क्षेत्र में आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच नमक के एक गोदाम के पास से बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमर कुमार पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसलिए, यह पता लगाने के लिए हरसंभव पहलू से मामले की जांच की जा रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या हत्या।”

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पांडे ने कहा कि मृतक पुरुषों की उम्र करीब 25 वर्ष है और वे गुमला जिले के सिसई ब्लॉक के निवासी थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़