23 वर्षीय शख्स को जबरन पेशाब पीने के लिये किया मजबूर, पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड

Police sub-inspector suspended for forcing youth to drink urine

युवक को पेशाब पीने पर मजबूर करने वाला पुलिस उप निरीक्षक निलंबित हो गया है। उपनिरीक्षक ने कुछ दिन पहले 23 वर्षीय तौसीफ को कथित तौर पर पेशाब पीने के लिये मजबूर किया था जिसके बाद ब्यातरयानपुरा इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया।

बेगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे पेशाब पीने के लिये मजबूर करने वाले पुलिस के एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उप निरीक्षक हरीश के. एन. को विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Tri-service drill के दौरान तीनों सेनाओं के जवानों को 9000 फीट ऊंचाई पर छोड़ा गया, फिर जो हुआ उसने दुश्मन को हिला दिया

हरीश के खिलाफ कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने और मामला दर्ज नहीं करने का आरोप है। उपनिरीक्षक ने कुछ दिन पहले 23 वर्षीय तौसीफ को कथित तौर पर पेशाब पीने के लिये मजबूर किया था जिसके बाद ब्यातरयानपुरा इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। इलाके में व्याप्त तनाव और तौसीफ के रिश्तेदार की शिकायत पर उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच शुरू की गयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़