2026 चुनाव से पहले Tamil Nadu में सियासी घमासान, Palaniswami ने MK Stalin पर लगाया 'आईडिया चोरी' का आरोप

Palaniswami
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2026 12:09PM

तमिलनाडु में 2026 के चुनावों से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जहाँ विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर एआईएडीएमके की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में, स्टालिन ने 1,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए पिछले एआईएडीएमके शासन को राज्य के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया।

तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पाडी पलानीस्वामी ने दावा किया कि गठबंधन 2026 के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगा, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम (डीएमके) शासन में यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। कल्लकुरुची में एआईएडीएमके की महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम) द्वारा प्रस्तावित योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में NDA की सरकार? Amit Shah के दावे से सहयोगी EPS सहमत नहीं, बोले- AIADMK जीतेगी

पलानीस्वामी ने कहा कि 2026 के चुनावों में एआईएडीएमके गठबंधन की बड़ी जीत होगी। स्टालिन, जो कुछ दिन पहले कल्लकुरुची जिले का दौरा करके झूठ बोलकर चले गए। अब वे एआईएडीएमके द्वारा लाई गई योजनाओं का खुलासा कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये उन्होंने की हैं। उन्होंने मेरे बच्चे का नाम भी लिया है। इस शासन में यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। स्टालिन ने शुक्रवार को कल्लकुरुची जिले में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ये टिप्पणियां कीं।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि द्रविड़ शासन प्रणाली के तहत तमिलनाडु समावेशी विकास का एक आदर्श बनकर उभरा है। स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु ने इतनी प्रगति की है कि यहां शांतिपूर्ण जीवन का वातावरण बना है, जहां धार्मिक कट्टरपंथी इससे डरते नहीं हैं, और 20 लाख छात्रों को एआई सब्सक्रिप्शन वाले लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। एआईएडीएमके शासन में विकास दर 5 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंची है, और वह इसे एक चुनौती के रूप में पेश कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि एआईएडीएमके के दस साल के शासन में तमिलनाडु बर्बाद हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में Congress की DMK से बड़ी मांग, 'अब Seat नहीं, Power Sharing पर होगी बात'

स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ सरकार ने सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए अवसरों को सुनिश्चित किया है, साथ ही बुनियादी ढांचे और कल्याणकारी योजनाओं में भी सुधार किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के विकास में बाधा डालने के बार-बार किए गए प्रयासों के बावजूद तमिलनाडु ने प्रगति की है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़