नई आबकारी नीति पर शुरू हुई सियासत, उमा भारती के लापता होने के लगाए पोस्टर

Uma bharti
सुयश भट्ट । Jan 21 2022 3:28PM

कांग्रेस ने कहा कि शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने वाली उमा भारती गायब हो गई हैं। शिवराज सरकार ने घर-घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाकर प्रदेश को शराब के नशे में झोंक दिया है। इंदौर शहर में कांग्रेस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति पर सियासत शुरू हो गई है। सूबे की शिवराज सरकार के सस्ती शराब बिकवाने के फैसले पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इंदौर में शराबबंदी को लेकर आवाज उठाने वाली बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की तलाश में कांग्रेस निकली है। कांग्रेस ने शहर में उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए हैं।

दरअसल कांग्रेस ने कहा कि शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने वाली उमा भारती गायब हो गई हैं। शिवराज सरकार ने घर-घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाकर प्रदेश को शराब के नशे में झोंक दिया है। इंदौर शहर में कांग्रेस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज से मिलने की आस में दिग्विजय सिंह का धरना, कमलनाथ से की शिवराज ने आधे घंटे तक की चर्चा 

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि उमा भारती ने प्रदेश में 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर आंदोलन करने वाली थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई आबकारी नीति बना दी है। इस नीति की घोषणा के बाद उमा भारती गायब हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम को उनकी चेतावनी याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेने प्रवक्ता ने कहा कि उमा भारती शराबबंदी को लेकर आंदोलन करें। कांग्रेस उनका साथ देगी। इसके साथ ही  कांग्रेस का आरोप है कि केवल झूठी वाह-वाही के लिए बीजेपी नेता केवल घोषणा करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़