गुजरात के इस आइलैंड पर 74 साल में पहली बार बना पोलिंग बूथ

Gujarat
निधि अविनाश । Mar 1 2021 3:41PM

बता दें कि गुजारत का आइलैंड आलिया वेट एक बहुत ही छोटा आइलैंड है जहां पोलिंग बूथ का नामोनिशान नहीं था जिसके कारण लोगों को अपना वोट देने के लिए कहीं और जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया।

गुजरात के भरूच में 74 साल बाद पोलिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह पोलिंग बूथ चुनाव आयोग ने पहली बार बनाया है। इस पोलिंग स्टेशन में केवल 204 वोटर्स ही वोट करेंगे। बता दें कि पिछले 74 सालों में पहली बार गुजरात के भरूच के लोगों को वोट करने के लिए अपने पहला पोलिंग स्टेशन मिला है जिसके तहत अब इन वोटर्स को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि गुजारत का आइलैंड आलिया वेट एक बहुत ही छोटा आइलैंड है जहां पोलिंग बूथ का नामोनिशान नहीं था जिसके कारण लोगों को अपना वोट देने के लिए कहीं और जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को सत्ता से बाहर रखकर, मुख्यमंत्री को हटाकर भारत को राह दिखाये तमिलनाडु: राहुल गांधी

पोलिंग बूथ को सेटअप करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि, 600 आबादी वाले इस आइलैंड में जब पोलिंग स्टेशन बनाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को खाना खिलाया और पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया। बता दें कि यहां एक स्कूल में  पोलिंग बूथ बनाया गया है। गुजरात के छोटे से आइलैंड  आलिया बेट में 74 सालों में पहली बार पोलिंग बूथ तैयार किया गया है जिससे वोटर्स को अब वोट करने में काफी आसानी होगी। गुजरात का यह छोटा सा आइलैंड काफी खूबसूरत है जिसे जल्द ही गोवा जैसा तैयार किया जाएगा। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार भी इसके  विकास में लग गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़