Portfolio Allocation In Modi Cabinet: सरकार नई, जोश वही, तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक, अब मंत्रियों के पोर्टफोलियो की बारी

government
ANI
अभिनय आकाश । Jun 10 2024 6:17PM

कैबिनेट की मीटिंग में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 2 करोड़ लोगों को घर देने की बात है उस पर संस्तुति होगी। इसके साथ ही संसद का एक सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। नए स्पीकर का चुनाव होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को संयुक्त संबोधन होगा।

नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को शपथ दिलाई। नई दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में विश्व नेताओं, व्यापार, मनोरंजन उद्योग के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। नवगठित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है। नए शामिल किए गए मंत्रियों को विभागों का वितरण भी किया जाना है। कैबिनेट की मीटिंग में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 2 करोड़ लोगों को घर देने की बात है उस पर संस्तुति होगी। इसके साथ ही संसद का एक सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। नए स्पीकर का चुनाव होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को संयुक्त संबोधन होगा। 

इसे भी पढ़ें: नमो-नवाज नया आगाज, शहबाज के बाद बड़े शरीफ ने दिल खोलकर दी बधाई, कहा- मोदी जी आइए नफरत की जगह...

कैबिनेट की मीटिंग के सबसे बड़े एजेंडे में रहेगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कैबिनेट के सहयोगियों को 100 दिन का एजेंडा बनाने और पेंडिंग परियोजनाओं की सूची पर लगकर पूरा करना है। पांच साल का रोड मैप तैयार करना। मोदी सरकार का लक्ष्य विकसित भारत पर काम करना है। किस कैबिनेट मंत्री को कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। ये जानकारी भी जल्द सामने आ जाएगी। पीएम की कैबिनेट मीटिंग में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़