एमपी में बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत, पोस्टमैन घर घर जाकर बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल प्रमाण पत्र

Old pensioner in mp
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Feb 4 2022 2:04PM

जीवन प्रमाण पत्र बनाने पोस्टमैन बुजुर्ग पेंशनर्स के घर बायोमैट्रिक डिवाइस लेकर पहुंचेंगे। सत्यापन सही पाए जाने पर पोस्टमैने इसे जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट करेंगे। इससे पहले पेंशनरों को डिजिटल प्रमाण पत्र कराने के भटकना पड़ता था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। अब बुजुर्ग पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें घर में ही जीवन प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

दरअसल राज्य सरकार ने बुजुर्गो को राहत देते हुए फैसला लिया है कि पोस्टमैन बुजुर्ग पेंशनर्स के घर पहुंचेंगे और बायोमीट्रिक डिवाइज से वेरिफिकेशन करेंगे। इसी के साथ साथ सत्यापन सही पाए जाने पर डिजिटल जीवन प्रमाण पोस्टमैन तुरंत बुजुर्ग पेंशनर्स को देगा। इसका यह भी मतलब है कि अब पोस्टमैन बुजुर्ग जिंदा है यान नहीं बताएंगे।

इसे भी पढ़ें:डकैतों ने सरपंच समेत 5 लोगों से मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्र के चलते फैला डर का माहौल 

वहीं जीवन प्रमाण पत्र बनाने पोस्टमैन बुजुर्ग पेंशनर्स के घर बायोमैट्रिक डिवाइस लेकर पहुंचेंगे। सत्यापन सही पाए जाने पर पोस्टमैने इसे जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट करेंगे। इससे पहले पेंशनरों को डिजिटल प्रमाण पत्र कराने के भटकना पड़ता था।

बुजुर्ग होने के कारण पेंशनर्स को इसमें दिक्कत होती थी। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। जानकारी मिली है कि वित्तीय विभाग ने इसको लेकर सभी विभागों ने निर्देश दे दिए है। ये भी बताया जा रहा है कि डिजिटल सत्यापन के लिए पेंशनर्स को शुल्क भी चुकाने होंगे।

इसे भी पढ़ें:MP में हुए कन्यादान घोटाले में सीईओ सहित तीन गिरफ्तार, EOW कर रही है जांच

आपको बता दें कि वैकल्पिक व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र, पोर्टल के साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। और पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़