Prabhsakshi's Newsroom । अफगानिस्तान मुद्दे पर क्या बोले PM मोदी ? टीकाकरण में नया कीर्तिमान स्थापित

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दो करोड़ से ज्यादा टीकाकरण के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अबतक 79 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश ने टीकाकरण अभियान में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं। बात कृषि कानूनों के विरोध की भी होगी। शिअद ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिअद प्रमुख सुखबीर बादल समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अगर अफगानिस्तान में अस्थिरता और कट्टरवाद बना रहेगा तो इससे पूरे विश्व में आतंकवादी और उग्रवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा। और अंत में बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगी। 

इसे भी पढ़ें: आतंकियों को ISI ने दिया था फरमान, हमले में नाकामयाब होना तो इस तरह पहुंचाना भारत को नुकसान 

PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दो करोड़ से ज्यादा टीकाकरण के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अबतक 79 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।

इससे पहले देश में 6 सितंबर, 31 अगस्त, 27 अगस्त को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गई थीं। मंत्रालय के मुताबिक भारत को टीकाकरण के 10 करोड़ आंकड़े तक पहुंचने में 85 दिन लगे। इसके बाद अगले 45 दिन में 20 करोड़ तथा इसके 29 दिन बाद 30 करोड़ के आंकड़े पर देश पहुंचा था। वहीं 30 करोड़ से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे और इसके 20 दिन बाद छह अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए। इसके 19 दिन बाद देश ने 60 करोड़ आंकड़े का तथा इसके महज 13 दिनों बाद 60 करोड़ आंकड़े का लक्ष्य हासिल किया। मंत्रालय के मुताबिक 13 सितंबर को 75 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने जयशंकर की टिप्पणी पर सहमति जतायी, कहा- चीन-भारत संबंधों के अपने अंतर्निहित तर्क हैं 

शिअद ने निकाला मार्च

कृषि कानूनों के संसद से पारित होने के एक वर्ष पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल ने ‘काला दिवस’ मनाया और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध मार्च निकाला। दिल्ली पुलिस ने शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और पार्टी के कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया। विरोध मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक निकाला गया।

शिअद अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि आज का विरोध मार्च न केवल किसानों के असंतोष का प्रतीक है, बल्कि इसे एक ऐतिहासिक घटना के रूप में भी याद किया जाएगा जो अत्याचार की जड़ पर प्रहार करती है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए नए विद्रोह की शुरुआत के तौर पर इसमें एकजुट हों। वहीं हरसिमरत ने कहा कि विरोध मार्च में लोगों की भागीदारी जनता के गुस्से को दर्शाती है। किसान एक साल से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, केंद्र सरकार प्रदर्शनों को खत्म कराने पर तुली हुई है। हमें राजग छोड़ने पर गर्व है। अकाली दल निरंकुशता का विरोध करना जारी रखेगा। 

इसे भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर मानवीय संकट का सामना कर रहा अफगानिस्तान, इसका प्रभाव हम जैसे पड़ोसी देशों पर होगा: PM मोदी 

अफगान मुद्दे पर क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ की विशेष बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति पर अपनी राय रखी। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम का सबसे अधिक प्रभाव हम जैसे पड़ोसी देशों पर होगा। इसलिए इस मुद्दे पर क्षेत्रीय फोकस और क्षेत्रीय सहयोग बहुत आवश्यक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़