गोवा विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रमोद सावंत भाजपा उम्मीदवार

[email protected] । Mar 21 2017 4:35PM

गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में भाजपा ने विधायक प्रमोद सावंत को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।

पणजी। गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में भाजपा ने विधायक प्रमोद सावंत को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है। उत्तर गोवा के सांखली विधानसभा क्षेत्र से विधायक का समर्थन भाजपा के विधायक और पार्टी गठबंधन के सहयोगी कर रहे हैं। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने आज कहा, ‘‘भाजपा और गठबंधन के सभी सहयोगियों ने सावंत को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।’’

लोबो ने दावा किया, ‘‘उनके पास सदन के अधिकतर सदस्यों का समर्थन है।’’ इस बीच कांग्रेस ने अपने विधायक अलेक्सो रेगिनाल्डो लॉरेंसो को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एलेक्सो रेगिनाल्डो लॉरेंसो को हम अपना उम्मीदवार बनाएंगे। हम राकांपा और निर्दलीय विधायकों से अपील करेंगे कि हमारे उम्मीदवार का समर्थन करें।’’ 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में वर्तमान में भाजपा को 23 विधायकों का समर्थन हासिल है जिसमें 13 उसके विधायक हैं, तीन-तीन विधायक गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के हैं, तीन विधायक निर्दलीय हैं और एक राकांपा का विधायक है। विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़