कांग्रेस को एकजुट करने की तैयारी ! सोनिया और राहुल के साथ प्रशांत किशोर ने की बैठक

Prashant Kishor
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की भूमिका के लिए कांग्रेस परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस बैठक में प्रशांत किशोर के अलावा राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश समेत इत्यादि नेतागण उपस्थित रहे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई। इस दौरान रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी बैठक में शामिल हुए। प्रशांत किशोर के अलावा बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश समेत इत्यादि नेतागण उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का RSS प्रमुख से सवाल, देश को तोड़कर अखंड भारत का कैसे होगा निर्माण 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की भूमिका के लिए कांग्रेस परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं।

इससे पहले भी प्रशांत किशोर की गांधी परिवार के साथ कई दौर की बातचीत हुई थी और उनका पार्टी में शामिल होना लगभग तय था लेकिन फिर कांग्रेस के साथ प्रशांत किशोर की बात नहीं बनी और वो पीछे हट गए थे। पहले तो यहां तक कहा जा रहा था कि प्रशांत किशोर की एआईसीसी पैनल के जरिए एंट्री हो सकती है।

चुनावी रणनीतिकार के करीबी सूत्र ने बताया कि गांधी परिवार के साथ प्रशांत किशोर की चर्चा मुख्य रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के खाके पर हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में होगा बड़ा परिवर्तन, प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन मोहन झा का इस्तीफा, इन्हें मिल सकती है कमान 

GOP की जड़ों में हैं खामियां

कांग्रेस का नाम लिए बिना प्रशांत किशोर ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी (जीओपी) के सहारे विपक्ष की तुरंत वापसी होगी वे गलतफहमी में हैं। उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्य से जीओपी की जड़ों और उनकी संगठनात्मक संरचना में बड़ी खामियां हैं। फिलहाल इस समस्या का कोई त्वरित समाधान नहीं है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़