Kurhani उपचुनाव के नतीजों पर बोले प्रशांत किशोर, यह नीतीश के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Dec 10 2022 5:34PM

प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कहा है कि हाल में ही कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी महागठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है।

हाल में ही बिहार के कुढ़नी सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की आलोचना कर रहा है। दरअसल, कुढ़नी उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को हार मिली थी। भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता यहां से जीतने में कामयाब हुए थे। इसके बाद भाजपा की ओर से नीतीश कुमार के इस्तीफा तक मांग लिया गया। इन सबके बीच कुढ़नी उपचुनाव के नतीजों को लेकर प्रशांत किशोर का भी बयान सामने आ गया है। प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कहा है कि हाल में ही कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी महागठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है। 

इसे भी पढ़ें: यदुवंशी-कुशवंशी का मेल, क्यों हो रहा फेल, मुकाबला अब 2:1 से बीजेपी के पक्ष में, 2024 के लिहाज से क्या संकेत दे रहा बिहार?

इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने आरोप लगा दिया कि बिहार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है और लोग इससे पूरी तरीके से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से बातचीत के दौरान इस बात का साफ तौर पर पता चलता है कि अब आम लोग परेशान हैं। लोग सरकार के कामकाज से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाये, सारे हथकंडे अपनाए, फिर भी वहां के मतदाताओं ने भाजपा की जीत पक्की की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लालू जी के नाम का भी उपयोग किया गया, उनके किडनी प्रतिरोपण का विषय उठाकर भावनात्मक कार्ड खेला गया, मुख्यमंत्री ने भी कई सभाएं की और इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़