प्रशांत किशोर का नीतीश पर करारा वार, हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं

prashant-kishore-befitting-attack-on-nitish-we-want-mahar-leader-not-hanger
अभिनय आकाश । Feb 18 2020 11:25AM

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश से मेरा वैचारिक मतभेद है, लेकिन उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा। पीके ने कहा कि नीतीश गोडसे की विचारधारा के साथ हैं और गठबंधन में नीतीश के स्थान पर मतभेद है। गांधी और गोडसे की विचारधारा साथ नहीं चल सकती। प्रशांत ने कहा कि हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश को सम्मान देते हुए पिछल्गू भी करार दे दिया। चुनावी विशेषज्ञ से राजनेता बने पीके ने कहा कि नीतीश जी से मेरा संबंध विशुद्ध राजनीतिक नहीं रहा है। उन्होंने मुझे अपने बेटे की तरह रखा और मैं उन्हें पितातुल्य मानता हूं। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश से मेरा वैचारिक मतभेद है, लेकिन उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा। पीके ने कहा कि नीतीश गोडसे की विचारधारा के साथ हैं और गठबंधन में नीतीश के स्थान पर मतभेद है। गांधी और गोडसे की विचारधारा साथ नहीं चल सकती। प्रशांत ने कहा कि हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़