राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सुप्रीम कोर्ट की नई आधुनिक सौध इमारत का उद्घाटन

president-kovind-to-inaugurate-supreme-courts-new-annexe-building-today
[email protected] । Jul 17 2019 8:53AM

इस परिसर का निर्माण गृह (हरित रेटिंग एकीकृत पर्यावास मूल्यांकन) के तहत किया गया है जो ऊर्जा के लिहाज से आधुनिक है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को उच्चतम न्यायालय की नई आधुनिक सौध इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और अन्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे। यह अतिरिक्त अदालत परिसर आधुनिक तकनीक पर आधारित है और इसका निर्माण पुराने परिसर में जगह कम होने की समस्या को दूर करने के लिहाज से भी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कानून सख्त से सख्त बनते गये, पर बाल दुष्कर्म के मामले भी बढ़ते चले गये

इस परिसर का निर्माण गृह (हरित रेटिंग एकीकृत पर्यावास मूल्यांकन) के तहत किया गया है जो ऊर्जा के लिहाज से आधुनिक है। इसकी छत पर सौर ऊर्जा ग्रीड लगे हुए हैं और यह दिल्ली-एनसीआर में अब तक की सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा क्षमता (140 किलोवाट पीक) वाली इमारत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़