रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव जीते, मोदी ने मुँह मीठा कराया

Presidential election: counting of votes begins
[email protected] । Jul 20 2017 6:20PM

राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। आज भारी बहुमत से उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया।

राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। आज भारी बहुमत से उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पराजित किया। कोविंद को निर्वाचक मंडल में 65 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए। 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे।

कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है। उनसे पूर्व के.आर. नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 4,896 मतदाता हैं जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं।

कोविंद 25 जुलाई को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अपने निर्वाचन की घोषणा के बाद कोविंद ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने समूचे देश से मेरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने की मेरी कभी आकांक्षा नहीं थी। मेरी जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है जो निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

कोविंद की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने खुद कोविंद का मुंह मीठा कराया और कोविंद का निर्वाचन प्रमाणपत्र भी देखा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए निर्वाचक मंडल में उन्हें मिले व्यापक समर्थन पर आज प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को उनके अभियान के लिये बधाई दी और कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों की भावना के अनुरूप रहा। 71 वर्षीय भाजपा नेता कोविंद राष्ट्रपति पद के लिये हुए चुनाव में भाजपा नीत राजग के उम्मीदवार थे और उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की। वे देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के तत्काल बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई। उन्हें फलदायक और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं।’’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'सांसदों और विभिन्न दलों के बीच रामनाथ कोविंद को मिले व्यापक समर्थन से हर्षित हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।’’ रामनाथ कोविंद को निर्वाचक मंडल में 65 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जिसमें सांसद और विधायक शामिल होते हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचन को ऐतिहासिक बताते हुए आज कहा कि यह ‘गरीबों, दलितों और वंचितों की तथा उनकी आकांक्षाओं की जीत’ है। कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित होने के बाद शाह ने ट्वीट कर विश्वास जताया कि कोविंद देश के असाधारण राष्ट्रपति के तौर पर खुद को साबित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘2017 के राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत के लिए श्री रामनाथ कोविंद जी को बधाइयां। उनकी जीत वास्तव में ऐतिहासिक है।’’ शाह ने कहा, ‘‘यह गरीबों, दलितों और वंचितों की तथा उनकी आकांक्षाओं की जीत है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कोविंद को समर्थन देने वाले भाजपा के सदस्यों, सहयोगी दलों और निर्वाचक कॉलेज के अन्य सदस्यों का भी आभार जताया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज उन्हें अपनी तथा प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक बधाई दी। योगी ने कोविंद के निर्वाचन को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए भरोसा जताया कि कोविंद के मार्गदर्शन में देश का गौरव और अधिक बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा संसदीय दल की सकारात्मक सोच की वजह से देश को एक ऐसा नेता राष्ट्रपति के रूप में मिला है, जिसका न केवल लम्बा सार्वजनिक जीवन रहा है, बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी उनका गहरा सम्बन्ध है।' उन्होंने कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से ग्रामीण जनता का भी सम्मान बढ़ा है।

योगी ने कहा कि कोविंद हमेशा गरीबों, दलितों एवं वंचितों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित होने से दलित वर्ग के सम्मान में भी वृद्धि हुई है। इससे देश में सामाजिक चेतना और अधिक विकसित होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़