प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल रवि ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को 72वां जन्मदिन पर दी बधाई

MK Stalin
ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। राज्यपाल रवि ने स्टालिन को तमिल में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

चेन्नई। एक मार्च तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन शनिवार को 72 साल के हो गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्यपाल आर.एन. रवि ने उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की। स्टालिन ने पार्टी की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यहां पार्टी के दिग्गज नेता रहे सी. एन. अन्नादुरई और एम. करुणानिधि की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और रॉयपेट्टई सरकारी स्कूल में दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के एक मंदिर में अनुष्ठान के दौरान इस्तेमाल होने वाला नींबू 13 हजार रुपये में नीलाम

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। राज्यपाल रवि ने स्टालिन को तमिल में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़