प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में पशु, पक्षियों के लिए पानी सुनिश्चित करने के प्रयास का जिक्र किया

Narendra Modi

प्रधानमंत्री केरल के एर्नाकुलम जिले में अलुवा के पास मुपट्टम के श्रीमन नारायणन के बारे में बात कर रहे थे, जो अपने ‘जीवा जलथिनु ओरु मनपथरम’ (पानी के लिए मिट्टी के बर्तन) अभियान के तहत मुफ्त में बर्तन वितरित करते हैं ताकि पशु-पक्षी प्यासे ना रह जाएं।

तिरुवनंतपुरम|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो के माध्यम से प्रसारित होने वाले मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में करीब एक लाख मिट्टी के बर्तन बांटकर पशु-पक्षियों के लिए पानी सुनिश्चित करने के केरल के एक व्यक्ति के प्रयासों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री केरल के एर्नाकुलम जिले में अलुवा के पास मुपट्टम के श्रीमन नारायणन के बारे में बात कर रहे थे, जो अपने ‘जीवा जलथिनु ओरु मनपथरम’ (पानी के लिए मिट्टी के बर्तन) अभियान के तहत मुफ्त में बर्तन वितरित करते हैं ताकि पशु-पक्षी प्यासे ना रह जाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज जब गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, तो नारायणन जी का यह काम हम सब को जरूर प्रेरित करेगा और हम भी इस गर्मी में हमारे पशु-पक्षी मित्रों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे।’’

नारायणन ने एक समाचार चैनल से कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने केरलवासियों के बारे में बात की, इससे वह प्रयास जारी रखने के लिए और प्रोत्साहित होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने नारायणन के घर जाकर उनके कार्यों की प्रशंसा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़