प्रियंका गांधी का RSS-BJP पर आरोप, कहा- सामाजिक न्याय को बनाया जा रहा निशाना

priyanka-gandhi-accuses-rss-and-bjp-says-social-justice-is-being-targeted
अंकित सिंह । Aug 20 2019 1:59PM

इससे पहले सोमवार को भी प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले को देखकर लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों का सम्मान नहीं करते हैं।

‘‘आरक्षण पर सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा’’ से जुड़ी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कथित टिप्पणी को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मोहन भागवत के बहाने विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि RSS का हौसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं। जिस समय भाजपा सरकार एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोंट रही है। RSS ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा दी है। बहस तो शब्दों का बहाना है मगर RSS-BJP का असली निशाना सामाजिक न्याय है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसा होने देंगे?

इससे पहले सोमवार को भी प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले को देखकर लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, तो आरआरएस ने घोषणा कर दी है कि समाज में सभी मुद्दों का समाधान सौहार्दपूर्ण संवाद के माध्यम से होना चाहिए?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़