योगी सरकार पर बरसी प्रियंका, कहा- महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफल

priyanka-lashed-out-at-yogi-government-said-failed-to-assure-women-safety
[email protected] । Aug 28 2019 12:33PM

प्रियंका गांधी ने एक खबर भी शेयर की जिसके मुताबिक सोशल मीडिया पर शोषण के आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाली 23 साल की छात्रा शनिवार से गायब है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफल रही है। पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ एक छात्रा द्वारा शोषण का आरोप लगाए जाने की पृष्ठभूमि में प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन भाजपा सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा। 

उन्होंने एक खबर भी शेयर की जिसके मुताबिक सोशल मीडिया पर शोषण के आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाली 23 साल की छात्रा शनिवार से गायब है। इसे लेकर भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़