भगवान कृष्ण की पावन नगरी में 'पाप का धंधा', मथुरा के गेस्टहाउसों पर छापेमारी, देह व्यापार के चंगुल से 11 युवतियां छुड़ाई गईं

Mathura
ANI
रेनू तिवारी । Sep 5 2025 11:44AM

मथुरा में पुलिस ने दो गेस्टहाउसों पर छापा मारकर देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया, जहां से कई महिलाओं को बचाया गया। धार्मिक नगरी में अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें गेस्टहाउस संचालक हिरासत में है। पुलिस अन्य संलिप्त ठिकानों की तलाश कर रही है।

धार्मिक नगरी मथुरा में अश्लीलता का नंगा नाच रचा जा रहा था। भगवान कृष्ण की पावन नगरी में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। अब पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मथुरा में पुलिस ने शहर के दो गेस्टहाउस में कथित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया और कई महिलाओं को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे बृहस्पतिवार शाम को कोतवाली और हाईवे थाना क्षेत्रों में की गई। पुलिस उपाधीक्षक आशना चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों ऐसे ही दो अतिथि गृहों से अवैध एवं अनैतिक कार्यों में लिप्त 15 युवतियों को मुक्त कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: BITS पिलानी गोवा में 10 माह में 5वीं छात्र मौत से हड़कंप, सवालों के घेरे में संस्थान का प्रबंधन, CM सावंत ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस उन गेस्टहाउस की पहचान करने का प्रयास कर रही है जहां त्वरित लाभ के लिए अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।’’ चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सोंख रोड स्थित एक गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान पांच महिलाएं और एक ग्राहक मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: Neerja Bhanot Death Anniversary: ब्रेव डॉटर ऑफ इंडिया कही जाती हैं नीरजा भनोट, बेमिसाल काम कर बचाई थी यात्रियों की जान

गेस्टहाउस संचालक दीपक खंडेलवाल को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हाईवे थाना क्षेत्र में एक होटल से छह युवतियों को बचाया गया लेकिन छापे के दौरान होटल मालिक और ग्राहक भाग निकले, मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़