Jammu में सैनिक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत को लेकर परिजनों का विरोध प्रदर्शन

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई थी। हालांकि, सैनिक के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है और जांच की मांग की। सैनिक का अंतिम संस्कार रविवार को उनके गांव जोउरियन में सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में बीते सप्ताह एक सैनिक की मौत को लेकर जांच चल रही है। यह बयान सैनिक की कथित हत्या के खिलाफ शोकाकुल परिवार की ओर से यहां हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आया है।
जम्मू के अखनूर सेक्टर के निवासी राइफलमैन अमित सिंह पश्चिम बंगाल में तैनात थे और 15 सितंबर को सिलीगुड़ी के पास उत्तरी बंगाल के सुकना में एक निजी होटल में मृत पाए गए थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई थी। हालांकि, सैनिक के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है और जांच की मांग की। सैनिक का अंतिम संस्कार रविवार को उनके गांव जोउरियन में सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
अन्य न्यूज़












