पंजाब के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, करतारपुर कॉरिडोर फिर खोलने का अनुरोध किया

Punjab BJP

भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राज्य के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और गुरु नानक देव जी के अनुयायियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

नयी दिल्ली| पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए।

कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा को निलंबित कर दिया गया था। इस गलियारे से श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक के लिए बिना वीजा के सीमा पार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखने को कहा

 

करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल रहे गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राज्य के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और गुरु नानक देव जी के अनुयायियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि 19 नवंबर को मनाये जाने वाले गुरुपर्व से पहले करतारपुर गलियारे को फिर से खोला जाए। और उनसे मुलाकात के बाद हमें उम्मीद है कि इसे जल्द खोला जाएगा।’’

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके आग्रह पर विचार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राज्य के पार्टी नेताओं ने पंजाब और सिख समुदाय दोनों की भलाई के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने पर मोदी का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा वापस लिया

बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष सौदान सिंह, महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय सचिव नरिंदर सिंह, प्रवक्ता आर पी सिंह खालसा और युवा मोर्चा के नेता तेजिंदर बग्गा आदि नेता मौजूद थे। पंजाब के भाजपा नेता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़