CM चन्नी के बाद भाजपा ने EC से की चुनाव स्थगित करने की मांग, जानिए इसकी वजह

Sushil Chandra
प्रतिरूप फोटो

पंजाब भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है। क्योंकि एससी समुदाय के कई लोग 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर वाराणसी का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में गुरु रविदास के अनुयायियों की संख्या काफी ज्यादा है।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी 14 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की। भाजपा के राज्य महासचिव सुभाष शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है, जबकि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है। ऐसे में चुनाव को स्थगित कर दिया जाए। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चन्नी के भाई को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट, इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का बनाया मन 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है। क्योंकि एससी समुदाय के कई लोग 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर वाराणसी का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में गुरु रविदास के अनुयायियों की संख्या काफी ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण हमेशा से मेरे एजेंडे में शीर्ष पर रहा: ट्वीट कर बोले मुख्यमंत्री चन्नी

मुख्यमंत्री चन्नी ने क्या कहा था ?

मुख्यमंत्री चन्नी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे पत्र में कहा था कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा उनके यह संज्ञान में लाया गया है, जो प्रदेश की आबादी का लगभग 32 फीसदी हैं, कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है। मुख्यमंत्री चन्नी ने लिखा था कि इस अवसर पर प्रदेश से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालुओं (करीब 20 लाख) के 10 से 16 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में इस समुदाय के कई लोग विधानसभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़