Punjab: केजरीवाल, मान ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत की

अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में 2,500 से अधिक चिकित्सीय उपचार शामिल हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी इसका लाभ मिलेगा।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत की जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
योजना का लाभ पंजाब का कोई भी निवासी उठा सकेगा, जिसके पास आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में 2,500 से अधिक चिकित्सीय उपचार शामिल हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी इसका लाभ मिलेगा।
योजना की शुरुआत के बाद समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज का दिन केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है।” भगवंत मान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों का यह कार्यकाल पंजाब के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे।
अन्य न्यूज़












