Punjab: मोहाली में 124 करोड़ रुपये के अमरूद पेड़ मुआवजा घोटाले में सेवानिवृत्त अधिकारी गिरफ्तार

ब्यूरो ने एक बयान में कहा, घोटाले के सिलसिले में यह 20वीं गिरफ्तारी है, जिसमें एसएएस नगर (मोहाली) जिले के बाकरपुर गांव में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) द्वारा अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे में लगभग 124 करोड़ रुपये का गलत दावा किया गया था।
चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के अमरूद पेड़ मुआवजा घोटाले के सिलसिले में पंजाब सिविल सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने यह जानकारी दी। ब्यूरो ने एक बयान में कहा, घोटाले के सिलसिले में यह 20वीं गिरफ्तारी है, जिसमें एसएएस नगर (मोहाली) जिले के बाकरपुर गांव में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) द्वारा अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे में लगभग 124 करोड़ रुपये का गलत दावा किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra के नांदेड़ में बाढ़ जैसे हालात, 12 गांवों से 1000 लोगों को निकाला गया
बयान के मुताबिक, जिस अवधि में कथित घोटाला हुआ था उस दौरान आरोपी जगदीश सिंह जोहल जीएमएडीए के भूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एलएसी) थे। बयान के अनुसार, जोहल ने उनके नाम और शेयरों वाली गलत मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर फर्जी लाभार्थियों को गलत भुगतान के वितरण को मंजूरी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मामले में पिछले सप्ताह जीएमएडीए की एलएसी शाखा में तैनात दो सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
अन्य न्यूज़












