मध्य प्रदेश में चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 5 जून तक

 gram
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 19 2021 10:16PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बढ़ाई गई तिथि अनुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में चना खरीदी की तारीख 05 जून 2021 तक कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में चने के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि अब 5 जून तक कर दी गई है, पहले यह तिथि 15 मई थी। किसानों की माँग पर यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बढ़ाई गई तिथि अनुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दरआसल कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू से कृषि मंडियों तक किसान अपने फसलों को लेकर बहुत कम संख्या में पहुँच रहे है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़