Breaking: विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए सीएम

उत्तराखंड विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम होंगे। जिसकी घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने इस बात की घोषणा की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा।
इसे भी पढ़ें: एमपी में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, दतिया के वरिष्ठ नेता बीजेपी में हुए शामिल
उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक के रूप में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं। नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: दोबारा मणिपुर की कमान संभालेंगे एन बीरेन सिंह, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला
राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद भी उन पर भरोसा जताया।
Pushkar Singh Dhami has been elected as the Leader of the Legislative Party. I congratulate him, I am confident that under his leadership Uttarakhand will make rapid progress: Rajnath Singh, Defence Minister and BJP's central observer for Uttarakhand, in Dehradun pic.twitter.com/5M765Eur3c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2022
अन्य न्यूज़













