फैसलों के क्रियान्वयन पर मोदी ने अधिकारियों से पूछे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से यह सवाल किया है कि क्या केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ओर से किए फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से यह सवाल किया है कि क्या केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ओर से किए फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है। शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की साढ़े तीन घंटे की बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने कैबिनेट की ओर से लिए गए निर्णयों के असर के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।

मोदी ने यह भी जानना चाहा कि जिन लक्ष्यों के साथ फैसले किए गए क्या उस ढंग से उनका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है। प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देने वाले अधिकारियों में कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा शामिल थे। आजादी के 70 साल पूरा होने के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के बारे में भी प्रस्तुति दी गई। तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले मंत्रियों की संख्या और लोगों की भागीदारी के संदर्भ में ब्यौरा दिया गया। ओलंपिक में भारत को सिर्फ दो पदक मिलने की पृष्ठभूमि में मोदी ने अगले तीन ओलंपिक में प्रभावी भागीदारी के लिए समग्र कार्य योजना बनाने के मकसद से एक कार्य बल गठित करने का भी एलान किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़