कांग्रेस के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा राफेल करार: पृथ्वीराज चव्हाण

rafael-agreement-will-be-key-election-issue-for-congress-prithviraj-chavan
[email protected] । Oct 8 2018 4:25PM

रविवार की शाम उत्तर महाराष्ट्र के नासिक स्थित भाजी मार्केट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।

नासिक। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान करार पार्टी के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा। पार्टी ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी राफेल और जनहित के अन्य मुद्दों पर लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनाव लड़ेगी।

मुख्य विपक्षी पार्टी ने फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद में कथित अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। हालांकि, एनडीए सरकार ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। रविवार की शाम उत्तर महाराष्ट्र के नासिक स्थित भाजी मार्केट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से करोड़ों रुपए कमाए हैं, लेकिन आम लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है। कांग्रेस की ‘जन संघर्ष यात्रा’ के तहत यह बैठक आयोजित की गई। विपक्षी पार्टी ने अगस्त में राज्यव्यापी ‘जन संघर्ष यात्रा’ की शुरूआत की थी ताकि केंद्र एवं महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों की ‘‘नाकामियों’’ को उजागर किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़