'वर्किंग डे के दिन मतदाता निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी', राघव चड्ढा की अपील- अपने घरों से निकलकर डालें वोट

Raghav Chadha
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे 2 साल सेवा करने का मौका दिया और मुझे विश्वास है कि आगे भी राजेंद्र नगर के लोग बीते 7 सालों में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मौका देंगे जो काम की रफ्तार को कम नहीं होने देगा।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की राजेंद्र नगर सीट के लिए मतदान जारी है। इस सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के भारी मतों से जीतने की उम्मीद जताई है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने राजेंद्र नगर विधानसभा के मतदाताओं से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर सहित कई सीटों पर मतदान जारी, दिग्गजों की किस्मत पर लगा दांव 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे 2 साल सेवा करने का मौका दिया और मुझे विश्वास है कि आगे भी राजेंद्र नगर के लोग बीते 7 सालों में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मौका देंगे जो इस काम की रफ्तार को कम नहीं होने देगा।

उन्होंने कहा कि आज वर्किंग डे है लेकिन फिर भी मैं राजेंद्र नगर के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि भारी से भारी तादाद में अपने घरों से निकलकर वोट डालें। वोट डालना आपका केवल अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है। 

राघव चड्ढा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद सभी मतदाताओं से गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए अपना मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने मतदाताओं से की उपचुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील 

आपको बता दें कि राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई, जिस पर उपचुनाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक और भाजपा ने राजेश भाटिया पर दांव लगाया है। जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रेम लता चुनावी मैदान में हैं। वहीं 26 जून को चुनावी नतीजे सामने आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़