अमेठी का रण: राहुल 10 व स्मृति 17 अप्रैल को करेंगे नामांकन

rahul-10-april-and-smriti-will-be-nominated-on-april-17

स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा तथा विधायक सुरेश पासी शामिल होंगे।

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी 10 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि  ईरानी को अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था लेकिन उस दिन छुटटी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: अमेठी ने मुझे दीदी का सम्मान दिया है, अब मैं अमेठी छोड़कर नहीं जाऊंगी: स्मृति

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि स्मृति ईरानी के साथ नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा तथा विधायक सुरेश पासी शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुये सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं। अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान है।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़