राहुल और अखिलेश की जोड़ी के बीच आ गयाः योगी

[email protected] । Mar 21 2017 8:35PM

उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे राहुल गांधी से एक वर्ष छोटे और अखिलेश यादव से एक वर्ष हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे राहुल गांधी से एक वर्ष छोटे और अखिलेश यादव से एक वर्ष हैं। वह दोनों की जोड़ी के बीच में आ गये, यह उनकी विफलता का कारण हो सकता है। लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राहुल जी से एक वर्ष छोटा हूं। अखिलेश यादव से एक वर्ष बड़ा हूं। दोनों की जोड़ी के बीच में आ गया। यह आपकी विफलता का कारण हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहा था। चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कुछ रैलियों एवं रोड शो साझे तौर पर किया था। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि आप मुख्यमंत्री बने हैं, आपको बधाई देता हूं। आप मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे हैं और कुर्सी की गरिमा को इसी प्रकार बनाये रखें। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि खडगे जी आपसे बड़े हैं और वे जो कुछ कह रहे हैं, उसे आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करें। अपने भाषण के दौरान उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का भी जिक्र किया और 26 साल के आयु में पहली बार सांसद बनने पर बरनाला के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़