स्मृति का बड़ा आरोप, राहुल करवा रहे हैं अमेठी में बूथ कैप्चरिंग

rahul-capturing-booths-in-amethi-smriti
अभिनय आकाश । May 6 2019 11:11AM

अमेठी सीट पर कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच है।

अमेठी। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान जारी है और देश के सात राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं। देश की हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी में भी आज वोटिंग हो रही है लेकिन इस सीट को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग के लिए अमेठी आए हैं। स्मृति ने इसको लेकर चुनाव आयोग को ट्वीट भी किया है। स्मृति ने लिखा कि उम्मीद है कुछ एक्शन लिया जाएगा। देश की जनता को राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति के बारे में फैसला करना है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती की अपील- ज्यादा से ज्यादा तादाद में करें मतदान

बता दें कि इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच है। राहुल गांधी लगातार चौथी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। इससे पहले वह लगातार तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं। गौरतलब है कि 2014 चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की मतदान केंद्र के भीतर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनको लेकर काफी बवाल मचा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़